सीतापुर, जुलाई 25 -- हरगांव, संवाददाता। चीनी मिल एवं गन्ना विभाग द्वारा किए जा रहे सट्टा प्रदर्शन का उप गन्ना आयुक्त द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। गन्ना उपायुक्त परिक्षेत्र लखनऊ डॉ. आरडी द्विवेदी एवं जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को ग्राम पचहेरा एवं ग्राम बहादुरपुर में सट्टा प्रदर्शन की गुणवत्ता को जांचा गया। इस दौरान किसानों से वार्ता की गई। गन्ना उपायुक्त ने कृषकों से कहा अपने सर्वे की जांच अवश्य कर लें, पेड़ी एव पौधा का क्षेत्रफल ठीक है या नहीं, यदि कोई त्रुटि है तो तत्काल शिकायत पत्र संबंधित कर्मचारियों को दे दें जिससे प्रभावी कार्यवाई की जा सके। गन्ना उपायुक्त ने कहा आगामी शरद कालीन गन्ना बुवाई के समय नवीनतम प्रजाति का गन्ना ट्रेंच विधि बोएं जिससे पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी। मौजूदा समय में खेतों में गन्न...