समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के निदेशक शिक्षा डॉ.उमाकांत बेहरा ने कहा कि कृषि के बदलते तौर-तरीको में वैज्ञानिक तकनीक, फसल व उसके प्रभेदो का चयन का महत्व काफी बढ़ गया है। गन्ना उत्पादन व उसका प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार के काफी विकल्प खुल गये है। इसमें राज्य सरकार हर संभव सहयोग दे रही है। जरूरत है सरकार की पहल व वैज्ञानिको के तकनीको का उपयोग कर इसे जमीनी स्वरूप देने की। यह आर्थिक समृद्धि में अहम भूमिका निभायेगा। वेे ईख अनुसंधान संस्थान, पूसा के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में गन्ना उत्पादको एवं प्रसार कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण का विषय था उन्नत तकनीक से गन्ना उत्पादन, प्रसंस्करण एवं रोजगार श्रृजन। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। निदेशक अनुस...