बगहा, अप्रैल 22 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम-सह-अध्यक्ष, क्षेत्रीय विकास परिषद दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सोमवार को क्षेत्रीय विकास परिषद बगहा, रामनगर, नरकटियागंज व लौरिया की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा के बाद परिषद् द्वारा सर्वसम्मति से बजट प्रस्ताव का अनुमोदन कर पारित किया गया। क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में कार्य योजना, गन्ना की वैज्ञानिक खेती एवं आधारभूत संरचना मद के विभिन्न अवयवों पर विस्तृत चर्चा की गई। चीनी मिलों को बकाया ईंख मूल्य व क्षेत्रीय विकास परिषदों के बकाया कमीशन का भुगतान यथा शीघ्र करने का निर्देश डीएम ने दिया। इस दौरान पेराई सत्र 2025-26 के लिए चल रहे ईख सर्वेक्षण की समीक्षा भी की गई। डीएम ने क्षेत्रीय विकास परिषदों तथा ...