भभुआ, नवम्बर 8 -- गन्ना उत्पादकों की संख्या बढ़ाने और सरकारी सहायता की है आवश्यकता पहले कैमूर से उत्पादित गन्ना डालमियानगर चीनी मिल में बेचते थे किसान (बोले बिहार) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार में चीनी मिलों की संभावनाएं गन्ना उत्पादन के लिए अनुकूल मौसम और मिट्टी के कारण मौजूद हैं। लेकिन, मुख्य चुनौतियां बंद चीनी मिलों को चालू कराने, गन्ना उत्पादन और उत्पादक किसानों की संख्या बढ़ाने, गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने, किसानों की बकाया राशि भुगतान करने की है। उत्तरी बिहार की तरह कैमूर में भी गन्ने की खेती करने के लिए भौगोलिक और मौसम की स्थिति ठीक रहती है। कैमूर जिला चीनी उद्योग के लिए बहुत उपयुक्त है। पहले यहां के किसान गन्ने की अच्छी खेती करते थे। दक्षिण बिहार के रोहतास और कैमूर में गन्ने की पैदावार इतनी अधिक थी कि...