गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक विज्ञान संस्थान में 'गन्ना उत्पादन प्रबंधन विषय पर बुधवार को इरादाटेक फाउंडेशन के सहयोग से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। गन्ना शोध संस्थान सेवरही की वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अर्चना सिरारी ने गन्ने की बुवाई, कम लागत में ज्यादा उत्पादन के उपायों और पूर्वांचल के लिए गन्ने की सटीक प्रजातियों पर प्रकाश डाला। कहा कि गन्ना उत्पादन प्रबंधन से पूर्वांचल के किसानों का जीवन स्तर उठेगा। गन्ना शोध संस्थान के कीट वैज्ञानिक डॉ. विनय कुमार मिश्र ने गन्ने में लगने वाले कीड़ों और उससे होने वाले नुकसान के बारे मे बताया। गन्ना शोध संस्थान के प्लांट पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ वीपी भारती किट प्रबंधन पर जागरूक किया। इससे पूर्व कृषि विभाग के निदेशक...