लखनऊ, अप्रैल 25 -- आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिये सम्भावित उत्पादन को ध्यान में रखकर गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी गन्ना सर्वेक्षण कार्य 01 मई से लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी में गन्ना उत्पादन के सही आंकलन के लिये जीपीएस के जरिए एक मई से सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। गन्ना सूचना प्रणाली एवं स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत हैंड हेल्ड कम्प्यूटर के जरिए यह काम होगा। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी गयी है। सर्वेक्षण कार्य 1 मई से 30 जून तक होगा। गन्ना किसानों द्वारा बोये गये गन्ना क्षेत्रफल के संबंध में विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर घोषणा-पत्र उपलब्ध होंगे। संबंधित किसानों को अपना घोषणा-पत्र स्वयं ऑनलाइन ...