सीतापुर, अप्रैल 17 -- मानपुर, संवाददाता। गन्ना विकास विभाग के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र कटिया में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जनपद के गन्ना क्षेत्र से जुड़े प्रक्षेत्र अधिकारियों, गन्ना पर्यवेक्षकों तथा प्रगतिशील कृषकों को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दक्ष बनाना था, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों से परिचित कर सकें। अध्यक्षता करते हुए अपर गन्ना आयुक्त राजेशधर द्विवेदी ने कहा कि गन्ना उत्पादन केवल एक कृषि कार्य नहीं, अपितु एक विज्ञान है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गन्ना उत्पादन की प्रणाली को वैज्ञानिक आधार प्रदान कर कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करना और किसानों को नवाचार व नवोन्मेषी तकनीकों से जोडना है। जिला गन...