बेगुसराय, मई 4 -- नावकोठी, निज संवाददाता। गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक पहसारा में रविवार को हुई। अध्यक्षता गन्ना विकास अधिकारी रामनाथ सिंह ने की। इंजीनियरिंग हेड टीकम सिंह ने गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना की खेती में लागत कम तथा अधिक उत्पादन लेने की तरकीब बताया। उन्होंने कहा कि पहले गन्ना की खेती मजदूरों के द्वारा की जाती थी, जिससे इसमें लागत अधिक तथा मुनाफा कम होता था। इसकी खेती के लिए आधुनिक यंत्र आ गया है। इसके द्वारा रोपनी, कटाई, खूटी प्रबंधन काफी कम लागत पर आसानी से हो जाती है। इस यंत्र की खरीद करने हेतु किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है। बताया कि गन्ना के खेत तैयार करने में 5 हजार रुपये प्रति एकड़, हरित खाद लगाने तथा इसे खेतों में दबाने में 5 हजार रुपये प्रति एकड़, गन्ना बीजों की कटाई तथा रोपाई में 45 हजार रुपये प्रति एकड़ लागत आती...