बेगुसराय, अप्रैल 27 -- नावकोठी। कन्या मध्य विद्यालय पहसारा में गन्ना उत्पादक किसानों के लिए कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन रविवार को किया गया। अध्यक्षता हसनपुर मिल के जोनल इंचार्ज रामनाथ सिंह ने की जबकि संचालन यशवंत कुमार ने किया। चीनी मिल के अधिकारी शंभू सिंह ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या मजदूरों की है। गन्ना की रोपनी से लेकर मिल भेजने तक मजदूरों की जरूरत होती है। इसलिए रोपाई से लेकर मील तक गन्ना पहुंचाने के लिए यंत्र उपलब्ध है। इस पर सब्सिडी भी दी जा रही है। उन्होंने किसानों को इससे फायदा उठाने की अपील की। मेला में रणवीर कुमार, चन्दन कुमार, दीपक कुमार, प्रफुल्ल कुमार, कपिलदेव यादव, धर्म राज, निखिल कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...