लखीमपुरखीरी, मई 6 -- गोला गोकर्णनाथ। स्थानीय चीनी मिल द्वारा पेड़ी प्रबन्धन गन्ना रकबा सर्वेक्षण कीट नियंत्रण को लेकर मूड़ाअस्सी गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ महाप्रबन्धक पीएस चतुर्वेदी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर सहित लगभग 120 किसानो ने भाग लिया। वरिष्ठ महाप्रबन्धक पीएस चतुर्वेदी ने बताया कि पेड़ी प्रबन्धन में तत्काल सिंचाई कर 1.5 बैग (75 किलोग्राम) यूरिया प्रति एकड़ डाल कर गुड़ाई के साथ सुपर फॉस्फेट व पोटाश का प्रयोग करे। गन्ने की अधिक पैदावार के लिये रिक्त स्थानों को भरने व पुरानी जड़ों को तोड़ने ,पेड़ी में निकाई गुड़ाई से खरपतवार नियंत्रण करने और बरसात से पहले पेड़ी में मिट्टी चढ़ाने की सलाह दी। फफूंदी जनित बीमारियों के लिए फफूंद नाशक प्रिज्म (थायोफेनेट मिथाइल) का स्प्रे, कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक एमिडा ...