बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंडलध्यक्ष मारतेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को मुंडेरवा चीनी मिल चौराहे पर शहीद किसान प्रतिमा के पास अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने आनिश्चित कालीन धरना दिया। धरने में मारतेन्द्र ने कहा कि मुंडेरवा, बभनान और रुधौली मिलों के क्रय केद्रों पर किसानों से गन्ना उतरवाने के नाम पर 100 से 200 रुपये तक लिया जा रहा है, जो गलत है। यह किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि शासन ने ट्रांसपोर्ट के नाम पर बढ़ा हुआ किराया वापस नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने मांग किया गया बढ़ाया गया किराया तत्काल वापस लें। जिलाध्यक्ष जटाशंकर पांडेय ने कहा कि चीनी मिल से जल और वायु प्रदूषण फैल रहा रहा, इस पर भी रोक लगाई जाए। धरना स्थल पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी अंग...