लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- गोला गोकर्णनाथ। भारतीय किसान यूनियन अमन संधू के पदाधिकारियों और किसानों ने गुरुवार को नोवा खेड़ा गन्ना सेंटर पर गन्ना उतरवाई में हो रही अनियमितताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि मिल प्रशासन द्वारा कुछ स्थानों पर किसानों का गन्ना गलत तरीके से उतरवाया जा रहा है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों की इस समस्या को लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए मिल प्रबंधन से तत्काल वार्ता की मांग की। सूचना पर चीनी मिल गोला के उप गन्ना महाप्रबंधक सुनील सिंह एवं गन्ना विकास अधिकारी सतनाम सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने किसानों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी किसान का गन्ना गलत तरीके से नहीं उतरवाया जाएगा और सभी क्रय प्रक्रिय...