मुजफ्फर नगर, अप्रैल 23 -- गन्ना आयुक्त लखनऊ द्वारा गठित टीम ने क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल क्षेत्र के गांवों में पहुचकर गन्ना फसल का निरीक्षण कर किसानों को गन्ने में आ रहे कीट व रोगों से बचाव के उपाय बताए। रामराज क्षेत्र की टिकोला शुगर मिल में पहुंची गन्ना आयुक्त लखनऊ द्वारा गठित टीम के अलावा गन्ना शोध परिषद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक डॉ अजय कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने पेड़ी गन्ने व शरदकालीन गन्ना बुआई के अंतर्गत बोई गई पौधा फसल में पायरिला तथा टॉप बोरर आदि कीट एवं रोगों से बचाव व प्रभारी नियंत्रण के उपायों से किसानों को अवगत कराने के उद्देश्य से टिकोला शुगर मिल क्षेत्र के गाँव कुतुबपुर, समाना, जलालपुर नीला आदि गांवों के जंगल मे पहुचकर यहा गन्ने की फसल का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौर...