बुलंदशहर, जुलाई 13 -- गन्ना सर्वेक्षण के कार्य की समीक्षा करने गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय जिले में पहुंचे और उन्होंने किसानों के खेतों में पहुंचकर गन्ने की पैदावार को देखा। जिले में गन्ने का रकबा बढ़ने पर उन्होंने किसानों को ज्यादा से ज्यादा गन्ने की फसल लगाने के लिए कहा है। समीक्षा के बाद उन्होंने जिले के कई गांवों में जाकर गन्ने की फसल को देखा। जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आयुक्त ने ग्राम जाहिदपुर में गन्ना कृषक बलबीर सिंह, ग्राम सारंगपुर के कृषक जयवीर सिंह, ग्राम किसवागढ़ी के किसान विनोद के खेतों का भ्रमण किया। किसानों से गन्ना खेती से जुड़े अनुभव भी साझा किये। चीनी मिल एवं विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी की। नवीन उन्नत मन्ना किस्मों एवं गन्ना कृषि की आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित ...