मेरठ, नवम्बर 15 -- गन्ना आयुक्त की फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर साइबर फ्राड कर दिया गया। फर्जी मेल आईडी से किए गए भ्रामक मेल से गन्ना विभाग में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। साइबर फ्राड की जानकारी मिलने के बाद गन्ना विभाग ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गन्ना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गन्ना आयुक्त की ई-मेल आईडी में परिवर्तन कर भ्रामक एवं फर्जी ई-मेल प्रसारित किए गए। संवेदनशील सरकारी सूचनाओं, रिपोर्ट, दस्तावेज एवं डाटा की मांग की गई जो साइबर अपराध की श्रेणी में आता है। गन्ना मुख्यालय ने स्पष्ट किया कि भ्रामक एवं फर्जी ई-मेल प्रसारित करने वालों से विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहें। परिक्षेत्र व जिला स्तर पर भी निर्देश दिए हैं विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों, चीनी मिल प्रबंधनों, ...