बदायूं, सितम्बर 28 -- बदायूं। गन्ना क्रय केंद्रों का निर्धारण गन्ना आयुक्त द्वारा किया जाएगा। इन दिनों गन्ना विभाग द्वारा समितियों पर मेला लगाकर सट्टा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद किसानों से आपत्तियां ली जाएंगी और फिर बाद में फाइनल सट्टा जारी किया जाएगा। इसके बाद क्रय केंद्र बनेंगे। गन्ना विभाग ने क्रय केंद्र निर्धारिण की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन इससे पहले समितियों पर मेला लगाकर सट्टा प्रदर्शन किया जा रहा है। फाइनल कलेंडर जारी होने के बाद क्रय केंद्र निर्धारित कर लिए जाएंगे। गन्ना क्रय केंद्र आयुक्त स्तर से फाइनल होंगे। चीनी मिलों ने गन्ना विभाग के लिए संभावित पेराई तिथि के बारे में अवगत करा दिया है। बिसौली की यदु शुगर मिल ने पेराई शुरू करने के लिए 11 नवंबर की तारीख दी है। दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर में 21 नवंबर से पेराई शुर...