अमरोहा, जून 25 -- अमरोहा। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की ओर से पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना आपूर्ति संबंधी तैयारियों की समय सारणी जारी कर दी गई है। ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन व आपत्ति प्राप्त करने के बाद निस्तारण 20 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा। राजस्व अभिलेखों एवं घोषणा पत्र से सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल का मिलान 20 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा। प्री कैलेंडर तैयार करने के साथ ही ई-गन्ना एप व वेबसाइट ऑनलाइन करना, प्राथमिक कैलेंडर का गन्ना किसानों में वितरण करने का कार्य एक से दस सितंबर तक होगा। समिति स्तरीय सर्वे व सट्टा प्रदर्शन एवं आपत्ति निस्तारण मेला 11 से 30 सितंबर तक लगेगा। इसके बाद गन्ने का अंतिम कैलेंडर जारी किया जाएगा। डीसीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना सर्वे अंतिम चरण में है, 30 जून तक पूरा हो जाएगा।

हिंदी हिन्दु...