बगहा, जनवरी 24 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। गन्ना उद्योग विभाग एक सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा हैं। जिसके पूरा होते ही गन्ना सर्वे और कैलेंडर पर गन्ना विकास विभाग का पूरा नियंत्रण हो जाएगा। गन्ना सप्लाई के लिए चालान भी इसी के तहत निर्गत किया जाएगा। इस सॉफ्टवेयर के बनने के बाद किसानों को चालान निर्गत करने की प्रक्रिया में मिल प्रबंधन की भूमिका समाप्त हो जाएगी। इस साफ्टवेयर के बनने के बाद छोटे व बड़े किसानों को समान रूप से इसका लाभ मिलेगा। शनिवार को हरिनगर सुगर मिल में गन्ना मंत्री के साथ आयोजित किसानों की बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के ज्वाइंट केन कमिश्नर जय प्रकाश नारायण सिंह ने दी। उपरोक्त बातें उन्होंने किसानों के स्तर पर छोटे किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिए मिल के स्तर पर चालान नहीं निर्गत करने संबंधी आरोप का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस...