मेरठ, मई 18 -- बहसूमा। टिकौला शुगर मिल द्वारा गन्ना शोध केन्द्र मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पैथोलॉजिस्ट डा एसपी सिंह, एन्टोमोलॉजिस्ट डा अजय चौहान एवं उपाध्यक्ष गन्ना एसपी सिंह द्वारा टिकौला मिल क्षेत्र के गन्ना फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुछ प्लॉटों में स्मट एवं लाल सडन रोग के प्रथम लक्षण दिखाई दिये। उपरोक्त दोनों वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा गन्ने के किसानों एवं चीनी मिल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लाल सडन रोग एवं स्मट की पहचान एवं रोकथाम के विषयं में बताया। टिकौला शुगर मिल से एसपी सिंह उपाध्यक्ष गन्ना ने कृषकों से अपील किया कि यदि आपके खेत में स्मट लगा हो तो उसे तत्काल प्लास्टिक की बोरी से ढक कर जड़ से नष्ट कर दें, तथा को. 0238 की पेडी में तीसरी चौथी पत्तियों में पीले रंग दिखाई दे या पत्तियों में रूद्राक्ष की माला की आकृति ...