दरभंगा, फरवरी 20 -- गौड़ाबौराम, एक संवाददाता। अंचल के गनौनी गांव में बुधवार की दोपहर अगलगी में तीन घर जलकर राख हो गये। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला बचिया देवी व एक दुधारू पशु भी झुलस गए। महिला को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में दाखिल कराया गया है। घटना के सबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें पिंटू यादव के घर से उठी जिसने देखते ही देखते अगल-बगल के तीन घरों को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटों में फंसे मवेशी को बचाने के क्रम में स्व. सूर्य कांत यादव की विधवा बचिया देवी भी झुलसकर जख्मी हो गई। आग की लपटों में फंसे एक पशु को बचाया नहीं जा सका। झुलसने से उसकी मौत हो गई। मुखिया कमलमुखी देवी के प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि आग कैसे लगी, तत्काल इसका पता नहीं चल सका है। उन्होंने अग्नि पीडितों को तत्काल सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग...