अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- ब्लॉक के मल्ली बिठोली क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट के गनोली मतदान केंद्र में आज फिर से मतदान होगा। यहां 59 बैलेट पेपर में एक चुनाव चिह्न नहीं होने की शिकायत मिली थी। जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुर्नमतदान के आदेश जारी किए गए हैं। जिले के पांच ब्लॉक सहित द्वाराहाट में भी सोमवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। लेकिन शाम के सयम मल्ली बिठौली सीट पर बीडीसी के एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न नहीं होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। बीडीसी प्रत्याशी कुंती फुलारा ने पीठासीन अधिकारी से इसकी शिकायत की। कहना था कि कई बैलेट पेपर में उनका चुनाव निशान गायब है। उन्होंने मामले में साजिश का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। वहीं, सामने आया कि मतपत्र गलत फट जाने के कारण अनार वाले निशान का आधा भाग मत प्रतिप...