आगरा, नवम्बर 14 -- गंजडुंडवारा विकास खंड क्षेत्र के गनेशपुर गांव में पिछले दस दिनों से लोगों के घरों में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। दरअसल ओवरहैड टैंक को सप्लाई देने वाले एक नलकूप की सबमर्सिबल फुंकी पड़ी है। जबकि दूसरा नलकूप मरम्मत के अभाव में बंद पड़ा हुआ है। आपूर्ति नहीं मिलने से लोगों को पेयजल को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर लोगों ने अब जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। गंजडुंडवरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव गणेशपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ओवरहैड टैंक बना हुआ है। इसकी क्षमता 250 किलो लीटर पानी की है। गांव में गृह जल संयोजन 1362 हैं। ओवरहैड टैंक को पेयजल स्टोर करने के लिए दो नलकूप लगे हुए हैं। इसके बाबजूद भी पिछले दस दिनों से स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा र...