लातेहार, अगस्त 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माल्हन पंचायत के गनियारी तेतरगढ़ा में सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी ने दो घरों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी ने तेतरगढ़ा निवासी सुनैना गंझू और सुभाष गंझू के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा हाथी के द्वारा फसल को भी नुकसान पहुंचाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की देर रात जंगली हाथी अचानक से गांव में आ धमका और घर में तोड़ फोड़ करने लगा। परिवार के सदस्य किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। ग्रामीण करमा गंझु, सुनैना गंझु, जोका गंझु, सुगा देवी, गंगा देवी, मंजरी देवी, जिरवा देवी, मनवा देवी ने बताया कि सोमवार से ही एक जंगली हाथी माल्हन, लोहरसी व गनियारी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। ग्रामीणों के द्वारा उसे भगाने का प्रयास किया गया, लेकिन रात में अचानक व...