हाजीपुर, अगस्त 8 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. पिछले एक सप्ताह से गंगा नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13,12 में बाढ़ की स्थिति और विकराल होती जा रही है। गुरुवार की शाम तक जलस्तर में और ज्यादा वृद्धि हुई है और यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जलस्तर बढ़ने के कारण यहां के 250 घरों में पानी प्रवेश कर गया है। पानी से घिर जाने के कारण 80 प्रतिशत लोग अपने अपने घरों को खाली कर खाने पीने व जरुरत के सामान के साथ सुरक्षित स्थान बारियारपुर, नयागंज हाट पर शरण ले लिए हैं। साथ ही कुल लोग अपने अपने रिश्तेदारों के यहां भी चले गए हैं। 10 प्रतिशत बाढ़ पीड़ित अभी चारों तरफ से घिरे हुए पानी वाले घरों के छत पर भी रह रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में बाढ़ आई थी...