हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- सहदेई बुजुर्ग।संसू प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13 में कटाव जारी है। प्रत्येक दिन 100 -150 फीट तक कटाव हो रहा है और उत्तर दिशा की तेजी से बढ़ रहा है। गनियारी गांव में कटाव से प्रत्येक दिन चार से पांच लोगों का घर नदी में समा रहा है। यहां के लोग घर से बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो रहे हैं। विगत 15 दिनों में बीस परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है। कटाव के बीच तेज हवा और मूसलाधार बारिश कटाव पीड़ितों की अग्नि परीक्षा ले रही है। कटाव इतना तेज है कि इसे रोकना मुश्किल है। प्रशासन के स्तर से पेड़ पौधा रखकर एवं जेसीबी के माध्यम से बालू मिट्टी को ढालू बनाकर कई बार रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन यह प्रयास विफल रहा है। उधर, जिन लोगों का घर कटाव की भेंट चढ़ा है, उनके सामने र...