हाजीपुर, नवम्बर 14 -- 22 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गई कटाव की दहशत से यहां के लोग पूरी तरह पलायन कर चुके हैं सहदेई बुजुर्ग,संवाद सूत्र। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी वार्ड संख्या 13 में कटाव का पूरी तरह से भेंट चढ़ गया। इस गांव में अब नाम मात्र का ही घर बचा है। साथ ही सभी उपजाऊ जमीन जमीन गंगा नदी में समाहित हो गया। पिछले दो माह में कटाव से गनियारी गांव का अस्तित्व खत्म हो गया। कटाव प्राथमिक विद्यालय गनियारी से महज डेढ़ सौ मीटर दक्षिण है। जबकि बरियारपुर के सामने बलुअर टोला कपल राय का घर कटाव के चपेट में आ गया है,जो इस टोला का अंतिम घर है। उधर पूरब दिशा से ठग्गु राय का घर जो कटाव के जद में आया हुआ है‌। स्थिति यह है कि एक से दो दिनों में यह सभी घर गंगा नदी में समाहित हो जाएगा। उधर आपदा विभ...