अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- रानीखेत। पिछले एक हफ्ते से पेयजल संकट से जूझ रहे ताड़ीखेत ब्लॉक के गावों में व्यवस्था सुचारु हो गई है। शुक्रवार की सुबह विभाग ने पानी का संचालन शुरू कर दिया है। बता दें कि सुभाष चौक के पास जल निगम की गागस पेयजल पंपिंग योजना के पाइप फट गए थे। पांच दिन बाद फाल्ट मिला। गुरुवार की देर रात फाल्ट को दुरुस्त कर लिया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर बिष्ट ने बताया कि फिलहाल पानी आ गया है, लेकिन योजना का पुनर्गठन करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...