अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ बेटी गनिका जाखड़ ने फायर डांस कर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है। उन्होंने आग के साथ डांस कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसके उनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। स्वर्ण जयंती नगर निवासी गनिका जाखड़ पुत्री गौरी शंकर गुप्ता फायर डांस कर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पीली भारतीय बन गई है। उन्होंने यह एक्ट 28 अक्टूबर को अलीगढ़ अपने निवास पर पर ही किया था। करीब एक माह वेरिफिकेशन के बाद 26 नवंबर को इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा यह उपाधि उन्हें प्रदान की गई। गनिका अब फायर गर्ल के नाम से जानी जाएंगी। यह डांस स्पिन के दौरान अपने स्कर्ट में आग लगाकर किया था। इससे पहले वह रिकॉर्ड अपने नाम किए गए हैं। इसके अलावा कई बार टीवी...