बलरामपुर, जून 20 -- खबर का असर हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। ग्राम पंचायत गुलरिहा हिसामपुर के मजरा गनवरियापुरवा गांव में आजादी के बाद से आज तक विद्युतीकरण नहीं हो सका है। यह खबर हिंदुस्तान ने छापी कि गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। बिजली के अभाव में छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण लालटेन के उजाले में जीवन यापन करने पर मजबूर थे। लगातार एक दशक से गांव मे विद्युतीकरण होने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। हिन्दुस्तान में यह प्रकाशित होने पर कार्यदाई संस्था ने संज्ञान लेते हुए भुजेहरा गांव से लेकर गनवरिया गांव तक विद्युत पोल खड़ा करा दिए हैं। जल्द गांव में बिजली कनेक्शन की सुविधा लोगों को मिल सकेगी। ग्रामीण कमलेश यादव. कृपाराम, धोखे, भूरे आद...