पाकुड़, अगस्त 12 -- पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती गनपुरा पंचायत के जोड़ियां मोड़ से छोटा सपादाहा के डाबर गांव तक लगभग 800 मीटर की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक आरईओ विभाग की यह सड़क बहुत दिनों से मरम्मति के अभाव में यूं ही खराब पड़ा हुआ है। सड़क में जगह-जगह गड्ढा बन गया है। साथ ही पूरे सड़क पर नुकीला पत्थर निकल आया है। जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। खासकर बरसात में ग्रामीणों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यही सड़क ग्रामवासियों के लिए आवागमन का एकमात्र रास्ता है। ज्ञात हो कि रोजाना इस सड़क से तीन चार गांव के लोग आवागमन करते है किंतु सड़क के बुरी तरह से जर्जर होने के कारण राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर इस सड़क से रोजाना साइकिल से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं के समक...