सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्री-आरडी कैंप में चयन के लिए कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर स्थित मुख्य परिसर में किया गया, जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' ने तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। प्रबंधक ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को अच्छे कार्य करने की सराहना की है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अनुज कुमार पटेल, महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ.महेंद्र कुमार ने निभाई। कार्यक्रम में गनपत सहाय महाविद्यालय, केएनआईपीएसएस, राणा प...