जहानाबाद, अगस्त 31 -- रतनी, िनज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के गननकुरा गांव की एक महिला ने अपने साथ अभद्र व्यवहार करने एवं बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक बढ़िया देवी ने उल्लेख किया है कि 19 अगस्त को गांव के जयनन्दन बिन्द ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया था और शनिवार को शौच के लिए गये मेरे बेटे को जयनन्दन बिन्द, चितरंजन बिन्द सहित 6 लोगों ने शौच के दौरान बधार में मेरे बेटे को बेल्ट एवं मुक्के से मारपीट किया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...