नई दिल्ली, जुलाई 7 -- राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सत्ता और पैसे के नशे में चूर एक युवक की 'दादागिरी' को भी उजागर किया है। यह मामला भरतपुर के रुदावल थाना परिसर का है, जहां सरपंच का बेटा हथियार लेकर न सिर्फ पहुंचा, बल्कि वहीं खड़े-खड़े इंस्टाग्राम रील बना डाली। यही नहीं, उसने नोटों से भरे बैग का भी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सरपंच का बेटा निकला सोशल मीडिया 'स्टार' वीडियो में नजर आने वाला युवक नगला तुला निवासी शिवा गुर्जर है, जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। वह ठेकेदारी का काम करता है और उसके पिता साहब सिंह ग्राम पंचायत डुमरिया के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। शिवा गुर्जर थाने में अपने पिता के साथ एक जमा हथियार (राइफल) लेने आया था। हथियार मिल...