पटना, सितम्बर 1 -- पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव ने रविवार को एक बार फिर से बिना नाम लिए मनेर विधायक को निशाने पर लिया। उन्होंने इशारों-इशारों के कहा कि स्थानीय विधायक जनता के बीच नहीं पहुंच रहे हैं। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार की देर शाम मनेर पहुंचे और मृत बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने बच्ची के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री ने घटना के बारे में परिजनों से पूरी जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। तेजप्रताप ने कहा कि पीड़ित परिवार बहुत गरीब है। उन्होंने सरकार से उक्त परिवार को मदद करने की मांग की । साथ ही दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के आरोपित को फांसी ...