प्रयागराज, अप्रैल 28 -- गद्दोपुर में एक मकान का ताला तोड़कर चोर रुपये और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक ने फाफामऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के मुताबिक, गद्दोपुर निवासी शैलेश पाण्डेय 26 अप्रैल को घर में ताला बंदकर आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर वारदात की। घर में घुसे चोर आलमारी, बक्सा में रखे चौबीस हजार रुपये, करीब दो लाख के सोने-चांदी के जेवर व अन्य कीमती सामान उठा ले गए। परिवार लौटा तो चोरी की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...