अयोध्या, जुलाई 15 -- अयोध्या, संवाददाता। फैजाबाद-बाराबंकी रेल प्रखंड पर रेलक्रासिंगों पर ओवरब्रिज बनाने की कड़ी में संपार संख्या 122 गद्दोपुर रेलवे क्रासिंग जिंगल बेल के पास भी एक ओवरब्रिज बनाने की योजना है। गद्दोपुर में रेलवे क्रासिंग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ता जा रहा है। रायबरेली हाईवे से शहर को आने वाले सैकड़ों छोटे बड़े वाहन इसी रास्ते से होकर आते हैं। इसके अलावा इसी मार्ग पर कई प्रतिष्ठित निजी और परिषदीय विद्यालय भी पड़ते हैं। लेकिन स्कूल आने जाने पर रेलव फाटक बंद होने से खाकर स्कूलों के बच्चों को काफी देर ट्रेन और मालगाड़ी गुजरने का इंतजार करना पड़ता है। इसके कारण लोगों का समय और पेट्रोल की बर्बादी होती है। फिलहाल इस रेलवे क्रासिंग पर भी ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद ...