मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- नगर के सरिया मिल के पास रजा नगर में तकिया और गद्दे बनाने के कारखाने में मशीन के भीतर लोहे का टुकड़ा आ जाने की वजह से निकली चिंगारी से रुई ने आग पकड़ ली। इसके बाद गद्दे व तकिए के कारखाने में आग भड़क गई। आग से लाखों का नुकसान हो गया। अग्निशमन की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में फ्रिज से भरे कंटेनर में भी आग पकड़ ली, जिसमें कई जल गए, एसी से भरे कंटेनर रुद्रपुर से एसी को लोड करके विशाखापट्टनम जा रहा था। बुधवा सबेरे रजा नगर में गद्दे व तकिए बनाने के कारखाने में आग लग गई। कारखाना खाबरी अब्बल गांव के रमजानी पुत्र सुबराती का था। बरसों से यहां पर रुई के गद्दे बनाने का गोदाम चल रहा था। सवेरे 10 बजे मशीन चलाने के दौरान कंकड़ आने या लोहे का टुकड़ा आने की वजह से चिंगारी उठी और रूई ने आग पकड़ ली। इस हाथ...