सुपौल, जून 18 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिपुर-रामविशनपुर पीडब्लूडी सड़क पर सोमवार दोपहर एक ट्रैक्टर चालक की मौत पुत्र को ड्राइविंग सिखाने के क्रम में हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं मृतक के घर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राघोपुर पंचायत के गद्दी निवासी बुद्धू सादा एक ट्रैक्टर पर ईट लादकर किसी जगह अनलोडिंग करने जा रहा था। इसी क्रम में वह अपने पास ट्रैक्टर पर सवार नाबालिग पुत्र को ट्रैक्टर सिखाने को लेकर ड्राइविंग करने थमा दिया। इसी क्रम में हरिपुर-रामविशनपुर सड़क में एक मोड़ के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण वह ट्रैक्टर से नीचे फिसलकर सड़क पर गिर गया। जिस कारण ट्रैक्टर के कुचलने से उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रव...