बहराइच, सितम्बर 2 -- बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा इलाके के समझावन गौढ़ी के मंदिर में गद्दी विवाद में साधुओं के बीच संघर्ष हो गया। दो साधुओं ने धारदार हथियार से हमला कर एक साधु को घायल कर दिया। घायल साधु को मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। साधु की हालत गम्भीर बताई जा रही है। मोतीपुर थाने के गायघाट इलाके में समझावन गौढ़ी स्थित मंदिर की गद्दी पर कब्जा को लेकर साधुओं में दो फाड़ हो गए। तनाव और विवाद की स्थिति चल रही थी। इस बीच मंगलवार को मौजूदा गद्दी धारी समझावन गौढ़ी निवासी बाबा राम मूरत दास पर दो साधु हमलावर हो गए और उन्हें गम्भीर तरह से पीटने के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे लेकर वहां अफरातफरी मच गई। लोग जुट गए। घायल...