मधेपुरा, मई 21 -- मुरलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत बाबा विशुराउत मैदान होमगार्ड एवं बिहार पुलिस की तैयारी करने वाले अभियार्थियों के बीच ऊंची कूद के लिए गद्दा दिया गया है। जिसका उद्घाटन राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह पूर्व मुखिया कोल्हागपट्टी डुमरिया के मनोज कुमार यादव ने फीता काट कर किया। मौके पर मनोज कुमार यादव ने कहा कि होमगार्ड और बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओ को गद्दा मिलने से उंची कूद में काफी सहुलियत होगी। इस दौरान रघुनाथपुर पंचायत के मुखिया अमित यादव, पूर्व सरपंच अमोल यादव, राजद नेता विकाश यादव, कोल्हायपट्टी पंचायत समिति सदस्य उपेन्द्र मालाकार सहित दर्जनों ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...