गाजियाबाद, सितम्बर 19 -- अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गोलीबारी के दो आरोपी शूटर्स के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग में तनातनी बढ़ गई है। दोनों गैंग ने खुद को 'धर्म की लड़ाई' का योद्धा बताते हुए एक दूसरे को धमकी दी है। रोहित गोदारा गैंग की ओर से गुरुवार को दी गई धमकी के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग से जवाब दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अहम सदस्य हरि बॉक्सर ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए जवाब दिया। बॉक्सर ने रोहित गोदारा को गद्दार बताते हुए कहा कहा कि उसे लात मारकर निकाला गया था। गौरतलब है कि रोहित गोदारा कभी विश्नोई गैंग के लिए भी काम कर चुकी है। बॉक्सर ने लिखा, 'समाज के कुछ जयचंद आज एक महान योगी जिन्होंने पूरे भारतवर्ष के युवाओं के मन एवं आत्मा में हिन्दुत्व की ज्वाला उत्पन्न की उनको सनातन ...