कन्नौज, मार्च 22 -- तालग्राम, संवाददाता। क्षेत्र के गदौरा गांव का युवक विदेश में लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा साउथ अफ्रीका के एक मॉल में नौकरी करता था। जल्द उसको वहां से वापस अपने देश आना था। लेकिन एक माह से युवक का परिवार से संपर्क न होने से चिंता में डूबे हुए हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पिता ने बताया कि बेटे से आखिरी बार 14 फरवरी को फोन से बात हुई थी। युवक के पिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के ग्राम गदोरा निवासी हरिश्चंद्र उर्फ गोवर्धन गिरी पुत्र रामदुलारे कनौजिया ने बताया कि उनका पुत्र शिवम पटेल साउथ अफ्रीका के एक शॉपिंग मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी करता है। 14 फरवरी को फोन से बेटे शिवम से बात के दौरान भारत वापस आने को कहा था। दो मार्च को वापस विदेश ज...