शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- पीलीभीत। पूरनपुर के सेहरामऊ क्षेत्र में गाँव बरगदिया में चोरों ने देर रात अनिल यादव के घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन मकान स्वामी और आस-पास के लोग जाग गए। ग्रामीणों ने चोरों पर धावा बोल दिया। इस दौरान बदमाश ने अनिल पर गोली चल दी। गोली अनिल के साथ में लगी। गोली लगते ही ग्रामीण सहम गए। इसी का फायदा उठाकर बदमाश मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेहरामऊ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जाँच पड़ताल कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है। घटना से बरगदिया और आसपास के लोगों में डर और असुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि पहले भी यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। सीओ और इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर जांच की। रात में ही घायल को सीएचसी लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...