मिर्जापुर, अगस्त 21 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। गौरी शंकर सेवा समिति की ओर से गुरुवार को अकोढ़ी गांव के गौरी शंकर मंदिर परिसर में संपन्न हुई अंतर प्रांतीय कुश्ती दंगल के फाइनल में कौशाम्बी के पहलवान अर्जुन उर्फ रामकिशन तिवारी ने गदालोड दांव से बीएसएफ नई दिल्ली के संदीप सिंह राणा को पटखनी देकर मैदान मार लिया। विजेता पहलवान को चांदी का मुकुट व एक लाख 51 हजार और उपजेता को 51 हजार का इनाम देकर आयोजकों ने उत्साहवर्धन किया। मिर्जापुर केशरी चीनी पहलवान कौशांबी के राजू ,चकिया के शमशेर ने अपने प्रतिद्वंदियों को चित कर वाहवाही बटोरी। कुल लगभग 30 पहलवानों ने अपने कुश्ती कौशल के दांवपेंच दिखाए। पृथ्वीराज सिंह व उपेंद्र सिंह निर्णायक रहे। रवि सिंह व तीर्थराज सिंह ने संचालन के रोमांच दर्शकों को बाधेा रखा। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, प...