नई दिल्ली, फरवरी 12 -- डायरेक्टर अनिल शर्मा अब गदर 3 की तैयारी कर रहे हैं। गदर 2 की सक्सेस से वह काफी एक्साइटेड हैं। अमीषा पटेल कुछ इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि वह किसी भी कीमत पर सास का रोल नहीं करेंगी। हालांकि अनिल शर्मा इस मामले में नेगेटिव नहीं सोचना चाहते। उनका कहना है कि सकीना के बिना गदर नहीं हो सकती। अमीषा फिल्म रिलीज के वक्त भी कुछ मुद्दों पर अनिल शर्मा पर नाराजगी जता चुकी हैं। अब अनिल शर्मा ने कहा है कि अमीषा मूडी हैं। वह कुछ भी कहें पर जब मिलेंगी तो गले ही लगाएंगी।मैं कीचड़ पर पत्थर नहीं फेंकता गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा जोरशोर से गदर 3 की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच उन्होंने विकी लालवानी से बातचीत में अमीषा और गदर 3 से जुड़ी बात की। अनिल शर्मा से जब कहा गया कि अमीषा उनके खिलाफ काफी बयान दे चुकी हैं। इस पर वह बोले, 'मैं कीचड़ ...