पटना, नवम्बर 16 -- माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गदर पार्टी के संस्थापक करतार सिंह सराभा को उनकी 110वीं शहादत दिवस पर याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को पार्टी के जमाल रोड स्थित कार्यालय में पार्टी नेताओं ने करतार सिंह सराभा के क्रांतिकारी आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने एवं समकालीन समय में साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का संकल्प व्यक्त किया गया। इसकी अगुवाई राज्य सचिव ललन चौधरी ने की। कार्यक्रम में केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, वरिष्ठ नेता सर्वोदय शर्मा, अरुण मिश्रा, सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, शशिकांत राय, राज्य कमेटी सदस्य गणेश सिंह, देवेन्द्र चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...