लखनऊ, मार्च 3 -- त्योहारी सीजन आते ही रेल टिकट के दलाल सक्रिय हो गए हैं। आरक्षण खिड़की खुलने के चंद मिनट बाद ही स्लीपर के टिकट वेटिंग में मिलने लगते हैं। मजबूर यात्री दलाल की शरण में जाते हैं, जहां उन्हें मनचाही ट्रेन का कन्फर्म टिकट मिल जाता है। जिसके एवज में उन्हें दो-तीन गुना ज्यादा पैसा देना पड़ता है। टिकट के सौदागर प्रतिबंधित गदर और नेक्सस सॉफ्टवेयर की मदद से चंद मिनट में रेल टिकट लूट ले रहे हैं। रेल टिकट दलालों के खिलाफ रेल प्रशासन हर साल अभियान चलाकर अपने आंकड़ों का गणित जरूर बढ़ा लेता है। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। खास तौर पर त्योहारी सीजन में लखनऊ, बनारस, गोरखपुर सरीखे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट दलाल परेशान यात्रियों की खोज में घात लगाए बैठे रहते हैं। परेशान यात्री आरक्षण केंद्र के बाहर आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में टिकट दला...