जमशेदपुर, फरवरी 2 -- जमशेदपुर। महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य व स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व जन सेवा ट्रस्ट के द्वारा गदरा में रविवार को मासिक चक्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं में मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, स्वच्छता के महत्व को समझाने और सही उत्पादों के उपयोग की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मनीष झा ने किया। जिन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने की वैज्ञानिक और व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी के कारण कई महिलाएं संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करती हैं। इस अवसर पर प्रोजेक्ट बाला के तहत निःशुल्क बार-बार प्रयोग में आने वाले सेनेटरी पैड का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस पहल को सफल बनाने में देवी पात्रो और तारा ...