रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- गदरपुर, संवाददाता। गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया गया है और आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि बुक्सा समाज को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से खेमपुर में उनके नाम पर स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। साथ ही गूलरभोज क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए भी व्यापक प्रयास किए गए हैं। बुधवार को विधायक पांडे ने कहा कि उनके कार्यकाल में गदरपुर विधानसभा में अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए गए। इनमें डल बाबा से डैम के नीचे तक सड़क निर्माण, पार्किंग, शौचालय व्यवस्था और नौकायन की सुविधा शामिल है। इसके अलावा दिनेशपुर क्षेत्र में नया भवन, स्टेडियम और ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। दिनेशपुर के चंडीपुर में नया भवन, कुल्हा क्षेत्र में ...