रुद्रपुर, जून 21 -- गदरपुर। पुलिस ने 82 जिंदा कछुओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गदरपुर के प्रभारी निरीक्षक मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को अलख देवी बॉर्डर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को पकड़ कर तलाशी ली। उसके पास से दो कट्टे में 82 जिंदा कछुए बरामद हुए। उसने अपना नाम सुल्तानपुर पट्टी थाना टांडा बंजरा निवासी शिवा कुमार पुत्र बनवारी कुमार बताया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा नीमा वोहरा, कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...